Menu
blogid : 9545 postid : 804606

वेरी अर्जेंट ब्लॉग(आदरणीय मोदी जी से ज़रूरी बात)

V2...Value and Vision
V2...Value and Vision
  • 259 Posts
  • 3039 Comments

प्रिय ब्लॉगर साथियों
इस ब्लॉग के माध्यम से मैं भारतीय रेलवे में सफर के दौरान हुई असुरक्षा की तरफ आपका और माननीय प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ .भारतीय रेलवे की ए सी बोगी भी सुरक्षित नहीं है.हालांकि मेरे साथ हुई घटना में अगर पुलिस( रेलवे )और विशाखापत्तनम वाल्तेयर पुलिस मिलजुल कर प्रयास करे तो उपलब्ध सूचना तसवीरें और रेलवे स्टेशन के सी सी टी वी फुटेज से चोर की शिनाख्त की जा सकती है.आदरणीय प्रधान मंत्री जी से निवेदन है कि वे इस घटना को छोटी ना समझें और अगर समझते भी हैं तो ब्रिस्बेन में उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए यही कहा है मैं छोटे छोटे लोगों के छोटे छोटे काम करने के लिए ही हूँ बहुत भरोसा है मुझे उन पर उनकी बातों पर .झारखंड (जमशेदपुर )की आम जनता उनमें एक सफल प्रधान सेवक के साथ साथ एक अपनत्व से भरा जन नेता की छवि भी तलाश रही है.कृपया हमें अनुगृहीत करिये .Picture 044

आदरणीय सर जी (मोदी जी)
सादर प्रणाम

आप को एक प्रधान सेवक के रूप में देख कर हर तीसरा भारतीय गौरवान्वित है.मैं भी थी पर आपके प्रत्येक लिंक पर अपनी शिकायत भेजने पर जब उचित कार्यवाही नहीं हो रही तब बहुत अफ़सोस हो रहा है .मैं वाकई बहुत परेशान हूँ.
SDC10314घटना 7 नवम्बर 2014 की है जब नौकरी के स्थांतरण के कारण हम फ़लकनामा एक्सप्रेस से सिकंदराबाद(आंध्र प्रदेश) से खड़गपुर (पश्चिम बंगाल ) आ रहे थे.हमारा बर्थ A1  19 और 20 था हमारे सामान की पैकिंग अग्रवाल पैकर्स मूवर्स ने की थी .11 बजे रात्रि भोजन कर हम सो गए थे ऐश कलर की VIP  जिसमें हमारे जेवर (करीब साढ़े तीन लाख के )और कॅश पंद्रह हज़ार थे और नीली सफारी जिसमें कपडे थे हमने चेन लॉक कर दिया था .श्रीकाकुलम रेलवे स्टेशन पर 7:30बजे जब नींद खुली हमारा सामान चोरी हो चूका था उस बोगी में कोई पोलिस नहीं थी दो लडके गुंटूर से विशाखापत्तनम करंट टिकट लेकर चढ़े थे .8 नवम्बर को 12:30 बजे दिन में हमें पार्वतीपुरम आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम के एक बस कंडक्टर श्री समुखा (phone no. 7382921064) का फ़ोन आया कि दो सूटकेस बस में मिला है एक के अंदर के कागज़ात पर लिखे नंबर से फ़ोन कर रहा हूँ.हम 13 नवम्बर को सूचना के आधार पर पार्वतीपुरम पहुंचे वहां सूटकेस में बेहद अस्त व्यस्त ढंग से हमें काग ज़ात वाला सूटकेस मिला पर जेवर और कॅश गायब थे .दूसरा सफारी हमारा नहीं था.हमने श्रीकाकुलम में टी सी श्री बी आर जी राऊ (फ़ोन नंबर 9440267080 ) को सूचित किया उन्होंने FIR लिखा था खुर्दा रोड पर पुलिस (श्री मिश्रा) ने हमसे पूछताछ कर सूचना को विशाखापत्तनम ,विज़ियनगरम (Vizianagram)और वाल्तेयर (valteir)को भेजा .
ज़रूरी सूचनाएं इस प्रकार हैं …
१) जो दो लडके करंट टिकट ले कर चढ़े थे उनका विवरण है
a) B.Raajshekhar (Guntoor to Vishakhapatnam) ID 972892804617 ticket no.90932610(berth no. 22)
b) A.Devkumar (M-44) BERTH NO.13
A.Prabhakarrao (M-44) berth no 14
90937780/81 EFT NO.0825436(Guntoor to Vishakhapatnam)
c)  bus conductor  APSRTC  Parvateepuram———Samukha phone no. 7382921064
APSRTC thana Mr.Rama Rao —-7382920773
APSRTC ….Mr.prabhakar rao —–7382921064

Picture 042सर जी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि हमारी शिकायत [पर उचित कार्यवाही का आदेश दिया जाए और सामान जल्द से जल्द बरामद किया जाए.कुछ तसवीरें भेज रही हूँ जो इस शिकायत से सम्बंधित हैं भारतीय रेलवे सुरक्षित नहीं हैं कृपा कर हमारी मदद करें .
सधन्यवाद
यमुना पाठक
दिनेश कुमार पाठक

जमशेदपुर झारखण्ड
831005

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply