Menu
blogid : 9545 postid : 412

द्रौपदी से दामिनी तक (जागरण जंक्शन फोरम)

V2...Value and Vision
V2...Value and Vision
  • 259 Posts
  • 3039 Comments

इस अनुपम मंच की दुनिया से जुड़े मेरे प्रिय साथियों,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना

“कब माँगा था मैंने आसमां तेरा
मुझे बस मेरी ज़मीं ही दे देते ”

गत वर्ष स्त्री अस्मिता और उसके वजूद से जुड़े कई अनुत्तरित सवाल छोड़ गया.यह सच है कि आज भी समाज में’ झूले से लेकर कब्र’ तक या यूँ कहें कि ‘कोख से लेकर कब्र तक’ का सफ़र स्त्री के लिए अगर कठिन है तो इस में स्वयं को सुशिक्षित और सभ्य कहलाये जाने वाले पुरुषों का भी दोष कम नहीं है.ताज़ा बयान इस बात के पुख्ता सबूत दे रहे हैं. मैं अक्सर यह बात सोचती हूँ कि स्त्री के ही कोख से जन्म लेने वाले कुछ पुरुष स्त्री को ही क्यों और कैसे अपमानित कर बैठते हैं.उनमें स्त्री के प्रति सम्मान का भाव क्यों नहीं उत्पन्न हो पाता ? उनके लिए स्त्री महज़ हाड-मांस का एक खिलौना या पुतला क्यों होती हैं?अगर हाल के इस दुष्कृत्य और पिछली कई बलात्कार की घटनाओं पर गौर किया जाए तो एक स्पष्ट है कि ऐसे दुष्कृत्य को अंजाम देने वाले सिर्फ अपनी खुशी,अपनी संतुष्टि,अपनी जिद पर जीने वाले लोग होते हैं.सभी पुरुष वर्ग को इस श्रेणी में नहीं रखा जा सकता पर फिर भी महाभारत युगीन द्रौपदी चीर हरण से लेकर वर्त्तमान शोकजनक और दरिन्दगी की घृणित बानगी पेश करते गैंगरेप की घटना तक एक बात बरकरार है कि स्वयं को बेहद सभ्य,सुसंस्कृत कहलाये जाने वाले पुरुषों का एक वर्ग ऐसी दुर्घटनाओं पर आज भी या तो सिर्फ मूक दृष्टा होता है या फिर स्त्री मर्यादा और शुचिता के सवालों को लेकर अति प्रतिक्रियावादी हो जाता है .तब्दीलियाँ कहाँ आयी हैं?आज की बहन बेटियाँ भी द्रौपदी की तरह अपने ही समाज में,स्वजनों के बीच विवश हैं.मूल्यों का गट्ठर उठाये फिरता समाज कब मूल्य विहीन हो जाए समझ ही नहीं आता.

मर्यादा,परम्परा,शील,शुचिता के सारे सवाल सिर्फ स्त्री से ही क्यों ???हमेशा स्त्री पुरुषों द्वारा गढ़े फ्रेम में ही क्यों सजती है ? दुष्कृत्य करने वाला पुरुष वर्ग होता है पर मुंह स्त्री को छुपाना पड़ता है …..नाम की पहचान उसे छुपानी पड़ती है ?एकतरफा प्यार का कोप भाजन भी स्त्री को ही बनना होता है …..उस पर तेज़ाब फेंकने का दुस्साहस भी पुरुष ही करता है …..रिश्तेदारों की रंजिश में बदले की भावना का शिकार भी स्त्री ही बनती है .क्या पुरुष समाज में अपने अस्तित्व को लेकर इतनी असुरक्षा है कि वह हर हाल में स्त्री को ही मिटा देना चाहता है?कोई स्त्री शिखर तक पहुंचे तो उसकी प्रतिभा की प्रशंसा से ज्यादा उसके चरित्र पर प्रश्नचिन्ह लगते हैं….उसकी सही सटीक बातों को मानने से भी पुरुष वर्ग गुरेज़ करता है .आखिर क्यों ??? समाज के ठेकेदारों ने स्त्री को इतना दोयम दर्ज़ा क्यों दे दिया है कि वह कहीं भी कभी भी अपनी प्रतिभा ,स्व निजता आत्मसम्मान के साथ उसे ही स्वीकार्य नहीं है.अपनी हीनता से उपजे अवसाद का शिकार वह स्त्री को ही क्यों बनाता है?……सभ्यता का सूर्य कब ,कहाँ उदित हुआ और कब ,कहाँ अस्त भी हो गया……जन प्रचलित पुराने रूढ़ हो चुके सालों पुराने किस्से आज और भी वीभ्स्त रूप में सामने आ रहे हैं.स्त्री की निजता,स्वावलंबन,अधिकार सम्पन्नता ,समानता, प्रभुत्व,आत्मविश्वास के समस्त दावे उस वक्त कितने खोखले साबित होते हैं जब समाज ऐसी घृणित घटनाओं का साक्षी बनता है.वर्षों पूर्व मृत गीता चोपड़ा के गुनाहगारों को फांसी दी गयी थी,धनञ्जय नाम के बलात्कारी को भी फांसी की सज़ा हुई थी पर ये गिनी चुनी सज़ा है जिनसे भय व्याप्त ना हो सका क्योंकि जब तक न्याय मिलता है तब तक एक पीढी गुज़र चुकी होती है ;एक पीढी जवान हो चुकी होती है और ऐसी घटना और उसकी सज़ा से वाकिफ ही नहीं हो पाती है.

आधुनिकता के वजूद के साथ सर उठा कर जीने वाली स्त्रियों में से कितनी आत्मविश्वास के साथ अपनी पुत्रियों को घर से बाहर भेज कर उसके सुरक्षित लौट आने का दावा कर सकती हैं? एक भी नहीं; बस अपने कृष्णा से प्रार्थना करती हैं कि वे उनकी लाडो की रक्षा करे. अवचेतनावस्था में भी ऐसी घटनाओं की दस्तक उन्हें बेचैन करती हैं.स्त्री की घुटन,दर्द,अनकहा डर आज भी वैसा ही है जैसा सदियों पूर्व ऐतिहासिक पन्नों पर दर्ज है या फिर उससे भी भयावह रूप में सामने खडा उनके आत्मविश्वास को खंडित कर रहा है.

कैसी रूढ़ विचारधाराओं ने सदियों से जकड रखा है हिन्दुस्तान को
स्त्री की ही पूजा करते और चोट भी पहुंचाते उसके ही हैं सम्मान को.
………

अत्याचार,दुराचार,वेदनाओं की बस बनी जा रही लम्बी कहानी है
इस दोयम समाज में बालाओं की फ्रेम पर ही सिमटती निशानी है.
………

यह कैसी सहनशीलता कि वही ,अपराध दोहराए जाएं फिर बार-बार
स्त्री मर्यादा व शालीनता का हवाला देते रह जाएं सामाजिक ठेकेदार.
……….

मासूम बहन बेटियों को यूँ तड़प कर मरते देख कब तक सब मौन रहे
बलात्कार जनित वेदना की तपिश भला अब इतने दिन तक कौन सहे.
…………

क्रूरता,हैवानियत का घृणित तांडव,क्यों भूल जाता जीवन की कीमत
महफूज़ कहाँ हैं आज बेटियाँ,समयपूर्व इनमें से कई हो रही रूखसत.
……….

कब हो पायेगी भारतीय न्याय व्यवस्था त्वरित और चुस्त-दुरुस्त
कैसे हो पाएंगे बेरहम आतताइयों के नापाक पाशविक इरादे ध्वस्त.
…………..

सब सामान्य हो जाता है जैसे कल तक यहाँ कुछ भी घटा ही ना हो
सन्नाटा पसरता कुछ घरों में मानो वहां कभी उजाला हुआ ही ना हो.
………….

मोमबत्तियां जला,मानव श्रृंखला बना कब तक करते रहे सब अफ़सोस
कानूनी दांव-पेंच की लम्बी तारीखों पर बस रह जाते हैं सब मन मसोस.
………

जिस घर की ज्योति ही बुझ जाए वहां जलती मोमबत्तियों का क्या अर्थ ?
दुःख में सब हैं साथ तेरे, किये गए ऐसे आश्वाशन भी हो जाते निरा व्यर्थ.
……….

ज़रुरत है समाज में ऐसी घृणित दुष्कृत्य की कहानी कभी ना भूली जाए
आह्वान है कि बेगुनाह बेटियों की चिता बेवक्त यूँ कभी भी ना सजाई जाए.
………

O brutes !I want to get you  released for a second
to show you the album full of my daughter’s smiles ,
due to your  brutal behaviour my doll is
quiet now
but shedding tears… from miles,miles  and miles
.

************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply