Menu
blogid : 9545 postid : 14

साक्षरता के दस अनमोल नारे

V2...Value and Vision
V2...Value and Vision
  • 259 Posts
  • 3039 Comments

1. सुनहरे भारत का सपना,
जरुरी हो सबका पढ़ना.

2. विकास का होगा सुगम रास्ता,
जब जन-जन में फैले साक्षरता.

3. आओ बढायें इस समाज का मान ,
देकर हर व्यक्ति को अक्षर ज्ञान.

4. साक्षर समाज हो जब पहली शर्त,
समस्या समाधान हो पर्त दर पर्त.

5. सुंदर होगा हमारा कल और आज,
हर सर जब पहने साक्षरता का ताज

6. समाज का बढाओ तुम मान,
देकर हर बच्चे को अक्षर ज्ञान

7.अगर देश को है प्रगति की चाह,
हर कदम बढे साक्षरता की राह

8. गंवाया जिसने अक्षर ज्ञान का मौक़ा,
खाता रहेगा वह हर राह पर धोखा

9.आएगी जन-जन में जागरूकता,
हासिल होगी जब सर्वसाक्षरता

10.अक्षर-ज्ञान के दो शब्द है एक मजबूत यन्त्र,
इसमें समाया “अ”से” ज्ञ” तक का अद्भुत मंत्र

by yamuna pathak

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply